सम्मानित हुए मैथस ओलिंपियाड में राज्य टॉपर अमर्त्य गढ़वा क्लासेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम6जीडब्ल्यूपीएच21-कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगढ़वा. स्थानीय गढ़वा क्लासेज शिक्षण संस्थान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मैथ्स ओलिंपियाड में झारखंड में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर 31वां स्थान प्राप्त करनेवाले अर्मत्य राज को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने श्रीनिवास रामानुजन अयंगर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसक बाद अमर्त्य राज को गणित की पुस्तक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर रामयतन राम ने कहा कि गढ़वा जैसे क्षेत्र से अमर्त्य राज का सफल होना काफी सुकून देनेवाला है. उन्होंने कहा कि इससे गढ़वा का नाम रौशन हुआ है. इस अवसर पर एसएसजेएस नामधारी कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष डॉ नथूनी पांडेय आजाद ने कहा कि अमर्त्य राज की उपलब्धि से वे भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सीपी मेमोरियल के निदेशक अमरेंद्र पाठक, पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी अरुण कुमार मिश्र उर्फ फलाहारी बाबा, गढ़वा क्लासेज के निदेशक दिलीप चौधरी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन नीरज श्रीधर एवं धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार ने किया. इस अवसर पर संगीता सिंह, दिनेश कुमार सिंह सनोज कुमार यादव, योगेंद्र श्रीवास्तव, रामअवध तिवारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सम्मानित हुए मैथस ओलिंपियाड में राज्य टॉपर अमर्त्य
सम्मानित हुए मैथस ओलिंपियाड में राज्य टॉपर अमर्त्य गढ़वा क्लासेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम6जीडब्ल्यूपीएच21-कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगढ़वा. स्थानीय गढ़वा क्लासेज शिक्षण संस्थान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मैथ्स ओलिंपियाड में झारखंड में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर 31वां स्थान प्राप्त करनेवाले अर्मत्य राज को सम्मानित किया गया. इस मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement