13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे के बाद अब निगाहें चौथे चरण के मतदान पर

तीसरे के बाद अब निगाहें चौथे चरण के मतदान पर चौथे चरण में तीन प्रखंड के 45 पंचायत के 607 बूथों पर होना है मतदान6जीडब्ल्यूपीएच16-अंतिम चरण के लिए मतदान सामग्री तैयार करते कर्मी6जीडब्ल्यूपीएच17- अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्तगढ़वा. तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब निगाहें चौथे और अंतिम चरण पर […]

तीसरे के बाद अब निगाहें चौथे चरण के मतदान पर चौथे चरण में तीन प्रखंड के 45 पंचायत के 607 बूथों पर होना है मतदान6जीडब्ल्यूपीएच16-अंतिम चरण के लिए मतदान सामग्री तैयार करते कर्मी6जीडब्ल्यूपीएच17- अधिकारियों के साथ बैठक करते उपायुक्तगढ़वा. तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब निगाहें चौथे और अंतिम चरण पर टिकी हुइ है. चौथे चरण का मतदान 12 दिसंबर को तीन प्रखंड गढ़वा, मेराल व डंडा प्रखंड में होना है. चौथे चरणों में भी कई दिग्गजों के बीच मुकाबला होना है. इसके लिए प्रत्याशियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस चरण में कुल 45 पंचायतों के 607 बूथों पर 179777 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिला परिषद के छह, बीडीसी के 61, वार्ड पार्षद के 607 एवं मुखिया के 45 पदों के लिए चुनाव होने हैं. गढ़वा प्रखंड में जिप सदस्य के लिए तीन, मेराल में दो एवं डंडा में एक पद है. मुखिया के गढ़वा प्रखंड में 22, मेराल में 20 तथा डंडा प्रखंड में तीन पद हैं. बीडीसी के गढ़वा में 31, मेराल में 26 तथा डंडा में चार पद हैं. वार्ड पार्षद के गढ़वा प्रखंड में 310, मेराल में 261 एवं डंडा में 36 पद हैं. मात्र तीन बूथ ही सामान्य घोषित हैंचौथे चरण में 607 मतदान केंद्र हैं. इसमें से मात्र तीन को ही समान्य घोषित किया गया है. शेष बूथों में से 486 संवेदनशील तथा 118 अतिसंवेदनशील हैं. जबकि 46 कलस्टर एवं 99 सेक्टर बनाये गये हैं. गढ़वा प्रखंड में 310 मतदान केंद्रों में से 276 संवेदनशील व 34 अतिसंवेदनशील, मेराल प्रखंड के 261 मतदान केंद्रों में से 210 संवेदनशील, 48 अतिसंवेदनशील तथा तीन सामान्य एवं डंडा प्रखंड के 36 बूथों में से सभी अतिसंवेदनशील घोषित हैं. चौथे चरण में चुनाव के लिए करीब 2428 मतदानकर्मियों व पीठासीन पदाधिकारियों की जरूरत है. चौथा चरण के सभी बूथ गढ़वा अनुमंडल में पड़ते हैं, इसके लिए 11 दिसंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा से ही बैलेट बॉक्स व मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा.इनकी प्रतिष्ठा है दावं परचौथे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. खासतौर से डंडा से वर्तमान जिप सदस्य सह पूर्व जिप चेयरमैन सुषमा मेहता, गढ़वा पूर्वी से जेएमएम के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, भाजपा के जिला महामंत्री ब्रजेश उपाध्याय, गढ़वा मध्य से पूर्व सांसद घुरन राम के पुत्र विकास कुमार, पूर्व सांसद प्रत्याशी सह सपा नेता रामबदन राम के पुत्र, गढ़वा पूर्वी से वर्तमान जिप सदस्य कंचन केसरी, मेराल उतरी से झाविमो नेता सह पूर्व विस प्रत्याशी डॉ अनिल साव की भवज कौशल्या देवी, दक्षिणी से वर्तमान जिप सदस्य संजय भगत की प्रतिष्ठा जुड़ी हुयी है. इन सभी के अलावा भी कई चर्चित प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से जनता किसके पक्ष में मतदान करेगी यह 12 दिसंबर को ही पता चल सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें