पांच घंटे बाद मुक्त किया गया चुनावकर्मियों को एसडीओ के लिखित आश्वासन के बाद मुक्त किये गये चुनावकर्मीमतपेटी को सीधे वज्रगृह ले जाने का मामला6जीडब्ल्यूपीएच19-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते प्रत्याशी व उनके समर्थककांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के उवि गरदाहा कलस्टर से संबंधित मतपेटियों को सीधे वज्रगृह में भेजे जाने के विरोध में प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों द्वारा बंधक बनाये गये चुनाव कर्मियों को एसडीओ के आश्वासन के बाद रात 9.30 बजे मुक्त किया गया. गढ़वा एसडीओ असीम किस्पोट्टा ने शनिवार की रात मौके पर पहुंच कर बंधक बनानेवाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग एसडीओ से लिखित रूप में ठोस आश्वासन चाहते थे. अंतत: एसडीओ ने लिखित रूप से आश्वासन देते हुए उन्हें कहा कि मतपेटी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने उनलोगों को सुबह गढ़वा बुलाते हुए कहा कि इस पर बैठ कर बात की जायेगी. एसडीओ के आश्वासन पर चुनावकर्मियों को मुक्त किया गया. पांच घंटे तक बंधक बने रहे चुनावकर्मीकांडी के गरदाहा कलस्टर से संबंधित चुनावकर्मी बस से जब गढ़वा लौट रहे थे, इसी दौरान उन्हें खुटहेरिया पंचायत से जुड़े प्रत्याशी एवं समर्थकों ने रोक लिया और बस के आगे धरना पर बैठ गये. सूचना मिलने के बाद गढ़वा एसडीपीओ प्रेमनाथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने धरना देनेवालों को समझाकर चुनावकर्मियों को उन्हें मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण इस बात पर नहीं मानें. अंतत: एसडीपीओ को वापस लौटना पड़ा. इस बीच सभी चुनावकर्मी भूखे-प्यासे जामस्थल पर फंसे रहे. अंधेरा होने के बाद चुनावकर्मियों में दहशत देखा गया. इस बीच उनके परिजन भी काफी बेहाल थे. अंतत: एसडीओ के पहुंच कर काफी समझाने के बाद चुनावकर्मी मुक्त होकर गढ़वा लौटे. क्या था मामलागरदाहा कलस्टर से संबंधित बूथ संख्या 127, 132, 133, 134, 136 एवं 137 था. चुनाव के बाद इन सभी मतदान केंद्रों की मतपेटियों को कलस्टर पहुंचाना था, जहां से होकर वे वज्रगृह जाते. लेकिन शनिवार को चुनाव के बाद मात्र 134 मतदान केंद्र का मतपेटी कलस्टर पर पहुंची. जबकि अन्य सभी पेटियों को सीधे वज्रगृह भेज दिया गया. वे सभी बूथ खुटहेरिया पंचायत के गोसांग एवं भरत पहाड़ी गांव से संबंधित थे. खुटहेरिया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सनपतिया देवी के पति बटोही रजवार ने पहले इसका विरोध किया. बाद में उसके समर्थन में जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी हसन रजवार, वार्ड सदस्य प्रत्याशी मीना कुंवर, शारदा देवी, धनंजय सिंह, कामेश्वर दूबे, वरूणकांत दूबे, शंभू प्रसाद, शिव प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग पहुंच गये. उन्होंने पहले चुनावकर्मियों से अपना रोष जताया. बाद में वे उनकी गाड़ी को घेर कर बैठ गये.
BREAKING NEWS
पांच घंटे बाद मुक्त किया गया चुनावकर्मियों को
पांच घंटे बाद मुक्त किया गया चुनावकर्मियों को एसडीओ के लिखित आश्वासन के बाद मुक्त किये गये चुनावकर्मीमतपेटी को सीधे वज्रगृह ले जाने का मामला6जीडब्ल्यूपीएच19-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते प्रत्याशी व उनके समर्थककांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के उवि गरदाहा कलस्टर से संबंधित मतपेटियों को सीधे वज्रगृह में भेजे जाने के विरोध में प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement