36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य व शक्षिति प्रत्याशी को ही चुनें : अशोक

योग्य व शिक्षित प्रत्याशी को ही चुनें : अशोक 25जीडब्ल्यूपीएच11-दिनेश राम का समर्थन करते अशोक रजवार मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिनेश राम ने सेमरी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरनेवाले अशोक रजवार ने अपने समर्थकों के साथ […]

योग्य व शिक्षित प्रत्याशी को ही चुनें : अशोक 25जीडब्ल्यूपीएच11-दिनेश राम का समर्थन करते अशोक रजवार मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिनेश राम ने सेमरी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरनेवाले अशोक रजवार ने अपने समर्थकों के साथ दिनेश राम का समर्थन करने की घोषणा की. अशोक रजवार ने कहा कि दिनेश राम एक कर्मठ, योग्य, शिक्षित, ईमानदार व विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी हैं. वे इसी गुण के कारण अपनी दावेदारी छोड़ कर उनका समर्थन कर रहे हैं. इस मौके पर दिनेश राम ने कहा कि चुनाव जीतने के दो माह के अंदर सेमरी, कुसुमिया दामर व नावाडीह में बिजली की सुविधा उपलब्धा करायेंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री से मिलकर जतरो बंजारी से नावाडीह तक पथ बनावायेंगे. साथ ही बीपीएल सूची में सुधार करवाकर जिनका नाम वृद्धावस्था पेंशन व विकलांगता पेंशन में छूट गया है, उनका नाम जोड़वायेंगे. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान समर्थन करनेवाले अशोक रजवार का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें