हरिहरपुर (गढ़वा) : मंगलवार की दोपहर ओपी क्षेत्र के डुमरसोता गांव निवासी गरीबा मेहता के 10 वर्षीय पुत्र सोनू की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गयी थी. घटना के 24 घंटे बाद बुधवार को अपराह्न् एक बजे बीडीओ व पुलिस के आश्वासन पर शव उठाया गया.
भवनाथपुर बीडीओ संजय कुमार ने मृतक के परिजन को एक इंदिरा आवास व अन्य सरकारी प्रदत्त सुविधा देने का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस निरीक्षक नसरूल्लाह खां एवं थाना प्रभारी बालकृष्ण भगत ने मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया.
उक्त मामले में मृतक के पिता द्वारा ट्रैक्टर चालक बैकुंठ मेहता, मजदूर कोमल मेहता, नंदू मेहता एवं ट्रैक्टर मालिक विंदेश्वर मेहता पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस दौरान मुखिया गोरख मेहता, बीडीसी रामशरण मेहता, शिव कुमार मेहता, रामगहन मेहता, प्रयाग मेहता, उमेश मेहता, रामशरण मेहता, रामदेव मेहता, कुलदीप पासवान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.