गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा एवं टंडवा सीमा क्षेत्र में छापामारी कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के छह सदस्यों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चोरों में रेहला थाना क्षेत्र के मायापुर गांव निवासी भरदूल गोस्वामी, सतीश विश्वकर्मा, रवींद्र विश्वकर्मा, डंडिला गांव निवासी शमशेर अंसारी, चैनपुर थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव निवासी राहुल कुमार रवि एवं गढ़वा के टंडवा मुहल्ला निवासी अजय महतो के नाम शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि उक्त चोरों द्वारा मेदिनीनगर दो नंबर टाउन से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल की चोरी भरदूल गोस्वामी ने किया था. उक्त मोटरसाइकिल को टंडवा निवासी अजय महतो के घर में रख दी. इस बात की भनक गढ़वा पुलिस को लगते ही छापेमारी की गयी. जहां सभी छह चोरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोरों में राहुल कुमार रवि से पुलिस पूछताछ कर रही है. अन्य को जेल भेज दिया गया.