10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम दरबार की झांकी देखने उमड़े लोग

राम दरबार की झांकी देखने उमड़े लोग 18जीडब्ल्यूपीएव12-राम दरबार की दिखायी गयी झांकी रमना(गढ़वा). स्थानीय मेन रोड स्थित सीताराम मानस मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवाह्न परायण यज्ञ का आयोजन किया गया है. पंडित अलिखेश्वर पाठक के नेतृत्व में यहां नवाह परायण यज्ञ चल रहा है. यज्ञ में सुबह से ही श्रद्धालुओं की […]

राम दरबार की झांकी देखने उमड़े लोग 18जीडब्ल्यूपीएव12-राम दरबार की दिखायी गयी झांकी रमना(गढ़वा). स्थानीय मेन रोड स्थित सीताराम मानस मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवाह्न परायण यज्ञ का आयोजन किया गया है. पंडित अलिखेश्वर पाठक के नेतृत्व में यहां नवाह परायण यज्ञ चल रहा है. यज्ञ में सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है. इसी तरह प्रखंड के अन्य पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ शुरू कर दी गयी है. कई पूजा पंडालों में रामायण, नाटक आदि का मंचन किया जा रहा हे. सुंडी गांव में नवयुवक कमेटी के द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, नवयुवक संघ रमना, सूर्या क्लब, सिलीदाग में देवी मंडप, सिधि गांव में देवीधाम, टंडवा, गम्हरिया, बुल्का, कबिसा, बहियार, कर्णपुरा, रोहिला आदि गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. सुंडी गांव में आयोजित रामलीला में महेंद्र पाल, नंद कुमार प्रजापति, इंद्रदेव प्रजापति, शंभु यादव, विष्णुदेव प्रजापति, विनोद प्रजापति, संतोष साव, अकलू साव, नागेंद्र पाल, नागेश्वर सिंह, गणेश प्रजापति, कालीचरण साव, बुधन साव, बाबूलाल साव, अशर्फी चंद्रवंशी, आनंद गुप्ता, अनिल गुप्ता, रवि मिश्रा, सोनू सिंह आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें