28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैयर…आज शहर के सभी पूजा पंडालों के पट खुलेंगे

फ्लैयर…आज शहर के सभी पूजा पंडालों के पट खुलेंगे हेडिंग…दर्शन देंगी मां दुर्गा18जीडब्ल्यूपीएच8- देवीधाम पूजा समिति टंडवा द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा18जीडब्ल्यूपीएच11-संघत मुहल्ला स्थित जय भवानी संघ का भव्य पंडाल प्रतिनिधि, गढ़वाशारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि के अवसर पर सोमवार से सभी पूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे. इस अवसर पर सभी प्रतिमाओं में […]

फ्लैयर…आज शहर के सभी पूजा पंडालों के पट खुलेंगे हेडिंग…दर्शन देंगी मां दुर्गा18जीडब्ल्यूपीएच8- देवीधाम पूजा समिति टंडवा द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा18जीडब्ल्यूपीएच11-संघत मुहल्ला स्थित जय भवानी संघ का भव्य पंडाल प्रतिनिधि, गढ़वाशारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि के अवसर पर सोमवार से सभी पूजा पंडालों के पट खुल जायेंगे. इस अवसर पर सभी प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी संपन्न होगा. इसको लेकर बीती रात से सभी पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने के लिए कारीगर व पूजा समिति के सदस्य युद्धस्तर पर सक्रिय हैं. पंडालों को सजाने से लेकर प्रतिमा को संवारने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही पूरे जिले में दुर्गा पूजा की चहल-पहल बढ़ गयी है. गढ़वा शहर सहित जिले के करीब सभी प्रखंडों में नवरात्र को लेकर मां दुर्गा सहित देवी-देवताओं की प्रतिमा रखकर नौ दिन तक उनकी पूजा करने की परंपरा रही है. जिला मुख्यालय में कई स्थानों पर एक से बढ़ कर एक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इन पंडालों को देखते ही बनता है. ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग इन पूजा पंडालों को देखने के लिए शहर आ रहे हैं. सभी पूजा पंडालों में नवरात्र के प्रथम तिथि से ही वैदिक मंत्रोच्चार एवं भक्ति के स्वर गूंज रहे हैं. शाम में कहीं बाहर से आये विद्वानों को प्रवचन हो रहा है, तो कहीं धार्मिक सिरियल दिखाये जा रहे हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह रामलीला व ड्रामा का मंचन भी किया जा रहा है. पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैदजिला प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए सभी महत्वपूर्ण पंडालों में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. साथ ही सभी पंडालों व आने-जानेवाले मार्गों में पुलिस की विशेष गश्त की व्यवस्था की गयी है. इस वर्ष दुर्गा पूजा व मुहर्रम हिंदू व मुसलमानों का दोनों महत्वपूर्ण पर्व एक ही साथ होने के कारण प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है. सभी प्रखंडों एवं महत्वपूर्ण आयोजन स्थलों पर शांति समिति की बैठक कर दोनों पर्वों को भाइचारे के साथ मनाने एवं ध्वनिविस्तारक यंत्र का उपयोग स्थानीय स्तर पर बनी सहमति के आधार पर करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें