21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला चिकत्सिक के खिलाफ धरना

महिला चिकित्सक के खिलाफ धरना संदर्भ महिला चिकित्सक व सहिया के बीच मारपीटउपायुक्त क ो तीन सूत्री मांगपत्र दिया17जीडब्ल्यूपीएच 9-सदर अस्पताल परिसर में धरना देती सहिया, सहिया साथी व बीटीटी प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ नीतू सिंह व सहिया शकुंती देवी के साथ गुरुवार की रात हुई मारपीट की घटना को […]

महिला चिकित्सक के खिलाफ धरना संदर्भ महिला चिकित्सक व सहिया के बीच मारपीटउपायुक्त क ो तीन सूत्री मांगपत्र दिया17जीडब्ल्यूपीएच 9-सदर अस्पताल परिसर में धरना देती सहिया, सहिया साथी व बीटीटी प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ नीतू सिंह व सहिया शकुंती देवी के साथ गुरुवार की रात हुई मारपीट की घटना को लेकर शनिवार को गढ़वा जिला सहिया संघ द्वारा अस्पताल परिसर में एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना में गढ़वा जिले की सहिया के अलावा गढ़वा व पलामू जिले के बीटीटी एवं एसटीटी भी शामिल हुए. धरना के माध्यम से सहियाओं ने उपायुक्त को तीन सूत्री मांगपत्र सौंपा है. इसमें डॉ नीतू सिंह को शीघ्र गिरफ्तार करने, सदर अस्पताल परिसर में सहियाओं के लिए विश्रामगृह की व्यवस्था करने तथा सहिया के साथ दुर्व्यवहार की घटना की पुनरावृति नहीं होने की मांग की गयी है. जिला सहिया संघ की अध्यक्ष संयोगिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना के माध्यम से सहियाओं ने आरोप लगाया कि महिला चिकित्सक डॉ नीतू सिंह द्वारा तिवारी मरहटिया की सहिया शकंुती देवी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उसे हरिजन जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये अपमानित किया गया तथा उसके गले में हाथ लगाकर पीटा गया. इसके बावजूद चिकित्सक द्वारा नाजायज ढंग से सहिया पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. धरना में कहा गया कि यदि जिला प्रशासन उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो जिले भर के सभी सहिया व बीटीटी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने के लिये विवश होंगे. धरना सभा को पलामू के एसटीटी विरेंद्र पासवान, बीटीटी के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, गढ़वा के एसटीटी सुभाष पासवान, बीटीटी विजयमल साहू, रंजू मिश्रा, आशीष कुमार गुप्ता, रजनीकांत पांडेय, अनुज कुमार, ललन यादव, सहिया, सहिया साथी रेणू देवी, पूनम देवी, प्रतिमा देवी, संजू देवी, रंजना देवी, कुसुम देवी, संज्ञा देवी, निर्मला देवी, अमिता देवी, आशा देवी, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी सहित काफी संख्या में सहिया, सहिया साथी व बीटीटी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें