नगरऊंटारी(गढ़वा): गढ़वा के नगर ऊंटारी स्थित प्रसिद्ध बाबा बंशीधर मंदिर पर हमला कर भगवान कृष्ष्ण की सोने की प्रतिमा चुराने की साजिश में एक विधायक भी शामिल थे़ भाकपा माओवादी ने इसकी जिम्मेवारी नक्सली छोटू सिंह खरवार को सौंपी थी़ इस साजिश में उत्तर प्रदेश का अपराधी मुन्ना बजरंगी भी शामिल था़ गिरफ्तार छाेटू सिंह ने पूछताछ ने पुलिस के सामने इसका खुलासा किया है़
एसडीपीओ मनीष कुमार ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी़ किराये के मकान में रह रहा था एसडीपीओ ने बताया कि योजना को अंजाम देने के लिए छोटू सिंह खरवार नगरऊंटारी में किराये का कमरा लेकर रह रहा था़ छोटू पर भंडरिया थाने में तीन मामले दर्ज हैं. उसे विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो जंगल से गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से 315 बोर की एक पिस्तौल व दो गोलियां मिली थी़ किये कई खुलासे पूछताछ में छोटू सिंह ने कई खुलासे किये हैं.
उसने बताया कि बंशीधर मंदिर से संबंधित जानकारी जुटाने की जिम्मेवारी उसे दी गयी थी. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े हर पहलू, आसपास के लोगों और मंदिर खुलने व बंद होने के समय की जानकारी वह गुड्डू खां के माध्यम से सरगना तक पहुंचाता था. पुलिस के तकनीकी सेल में छोटू व गुड्डू के बीच हुई बातचीत का ब्योरा दर्ज है. गुड्डू खां ने बातचीत में प्रतिमा उड़ाने की योजना को कठिन बताते हुए कहा था कि आदमी और पैसे की चिंता नहीं करनी है़ जितना आदमी और पैसे चाहिए, इसकी व्यवस्था विधायकजी कर देंगे. गुड्डू खां ने छोटू को प्रतिमा चोरी करने के लिए ठोस योजना बनाने और उसे अमलीजामा पहनाने को कहा था. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द पूछताछ में छोटू ने बताया कि मंदिर में होनेवाले आयोजनों की आड़ में कुछ शातिर लोगों अंदर प्रवेश कराने की योजना थी़ योजना थी कि अगर पूरी प्रतिमा गायब करना संभव नहीं होगा, तो उसके कुछ हिस्से ही चुरा लिये जायें.
इस योजना को अंजाम देने के लिए बिहार और यूपी अतिरिक्त दो अपराधी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि शीघ्र ही अन्य अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. गुड्डू खां योजना का मुख्य कड़ी है. गिरफ्तारी में शामिल पदाधिकारीबंशीधर मंदिर के ऐतिहासिक प्रतिमा को चुराने की साजिश रचनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने नगरऊंटारी के एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. जिसमें पुलिस निरीक्षक एसएन सिंह, तकनीकी सेल,बिशुनपुरा, बरडीहा एवं धुरकी के थाना प्रभारी को भी टीम में शामिल किया गया था.