23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ को किट उपलब्ध करायें : नसंमो

4जीडब्ल्यूपीएच11-पत्रकारा वार्ता करते नौसंमो पदाधिकारी गढ़वा. नसंमो ने आरोप लगाया है कि झगड़ाखाड़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान क ो प्रारंभ करने के लिए उपलब्ध कराये गये संयंत्र व किट को गढ़वा के हंसकेर गंाव स्थित आईटीआई केंद्र के प्रभारी प्राचार्य ने रख लिया है. नसंमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में […]

4जीडब्ल्यूपीएच11-पत्रकारा वार्ता करते नौसंमो पदाधिकारी गढ़वा. नसंमो ने आरोप लगाया है कि झगड़ाखाड़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान क ो प्रारंभ करने के लिए उपलब्ध कराये गये संयंत्र व किट को गढ़वा के हंसकेर गंाव स्थित आईटीआई केंद्र के प्रभारी प्राचार्य ने रख लिया है. नसंमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवरी ने कहा कि किट के अभाव में झगड़ाखाड़ में आइटीआइ की पढ़ाई बाधित हो रही है. जबकि उपलब्ध किट हंसकेर आइटीआइ में पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. यदि अविलंब किट को झगड़ाखाड़ नहीं भेजा गया, तो नसंमो इसके लिए आंदोलन करेगी. पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष बबलू पटवा सहित कई नौसंमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें