14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव

नवंबर व दिसंबर में चुनाव होंगेगढ़वा. झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. झारनेट कंट्रोल रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में चार […]

नवंबर व दिसंबर में चुनाव होंगेगढ़वा. झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. झारनेट कंट्रोल रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. इनमें पहले एवं दूसरे चरण का चुनाव नवंबर तथा तीसरे एवं चौथे चरण का चुनाव दिसंबर महीने में छठ पूजा के बाद कराये जायेंगे. पंचायत चुनाव में मतदान इवीएम की बजाय वैलेट बॉक्स के माध्यम से कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में 2448 बूथ हैं तथा जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड पार्षद पद के लिए मत डाले जायेंगे. इस प्रकार चार प्रत्याशियों के लिए करीब 10 हजार से ज्यादा इवीएम की जरूरत पड़ेगी. इस वजह से वैलेट बॉक्स के माध्यम से ही चुनाव कराये जायेंगे. इसके अलावा उन्होंने आरक्षण के रोस्टर से संबंधित भी जानकारी ली. इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीराम ति२वारी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी केदारनाथ शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग आदि उपस्थित थे.२

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें