रंका (गढ़वा) : रंका थाना क्षेत्र के गासेदाग गांव निवासी रमेश भुइयां ने अपने पिता राजू भुइयां और सौतेली मां कलावती देवी पर टांगी से वार किया. मां कलावती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पिता राजू भुइयां का इलाज रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. वहां से उन्हें गढ़वा रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी कामेश्वर सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण रमेश भुइयां ने सोमवार की रात घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने कलावती देवी के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.