मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत चुनाव के एक दिन पूर्व तक मतदाताओं में असमंजस की स्थिति बनी रही. चाहे अध्यक्ष पद का प्रत्याशी हो अथवा वार्ड पार्षद के कोई भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं दिख रहा है. इसके कारण सभी प्रत्याशी सोमवार को कड़ी धूप और लू के बावजूद दिनभर जनसंपर्क अभियान में व्यस्त दिखायी दे रहे थे. विदित हो कि अध्यक्ष पद के लिए जहां 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं, वहीं कई वार्डों मंे आधे दर्जन से अधिक प्रत्याशी मैदान में है. अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को अंतिम समय में काफी तनाव में देखा गया. कोई भी प्रत्याशी पने जीत के लिए आश्वस्त नहीं दिखे. विदित हो कि अध्यक्ष पद के लिए यहां निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी उर्फ मंगरी देवी, अनिशा देवी, कुंती देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, विंदा देवी, संध्या देवी, सविता देवी, सुषमा देवी, सोनी देवी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों से अधिक उनके पति मतदाताओं से जनसंपर्क करने से लेकर अन्य रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. यहां 12 वार्ड के लिए कुल 62 प्रत्याशी मैदान में है. कई वार्डों में ऐसे टोले हैं, जहां से तीन-चार प्रत्याशी चुनाव में खड़े हो गये हैं. इसके कारण कई वार्डों में दिलचस्प स्थिति बन गयी है.
BREAKING NEWS
3…अंतिम समय तक असमंजस बरकरार
मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत चुनाव के एक दिन पूर्व तक मतदाताओं में असमंजस की स्थिति बनी रही. चाहे अध्यक्ष पद का प्रत्याशी हो अथवा वार्ड पार्षद के कोई भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं दिख रहा है. इसके कारण सभी प्रत्याशी सोमवार को कड़ी धूप और लू के बावजूद दिनभर जनसंपर्क अभियान में व्यस्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement