Advertisement
फुजैल को पहले से मिल रही थी धमकी
फुजैल हत्याकांड – पार्टनर की बेटी को भगा ले जाने के आरोपी के विरुद्ध पुलिस से पैरवी रना बना कारण गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुआ गांव निवासी फुजैल अहमद क ी हत्या के पीछे उसके पार्टनर नुरूल अंसारी की बेटी को भगा कर ले जानेवाले के विरुद्ध पुलिस से पैरवी करने का मामला […]
फुजैल हत्याकांड
– पार्टनर की बेटी को भगा ले जाने के आरोपी के विरुद्ध पुलिस से पैरवी रना बना कारण
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के झलुआ गांव निवासी फुजैल अहमद क ी हत्या के पीछे उसके पार्टनर नुरूल अंसारी की बेटी को भगा कर ले जानेवाले के विरुद्ध पुलिस से पैरवी करने का मामला बताया जा रहा है.
फुजैल के भाई मुश्ताक अहमद की माने तो फुजैल अपने पार्टनर नुरूल अंसारी की लड़की, जिसको एक माह पूर्व बबलू रंगसाज भगा कर ले गया था, उसके खिलाफ थाने में पैरवी कर रहा था. फुजैल और नुरूल मुर्गा दुकान के साथ गाड़ी में भी पार्टनर थे. जब नुरूल की लड़की को बबलू रंगसाज भगा कर ले गया था, तो लड़की की बरामदगी के लिए फुजैल, नुरूल के साथ मिल कर थाने में अक्सर पैरवी कर रहा था.
इस बात को लेकर फुजैल को लगातार धमकी मिल रही थी. शनिवार की रात भी फुजैल गढ़वा थाना से ही होकर जा रहा था. बात नहीं मानने के कारण अपराधियों ने उसकी हत्या करने की योजना बनायी थी. रात में अपराधी पहले से घात लगा कर रास्ते में उसका इंतजार कर रहे थे.
मुश्ताक ने गढ़वा थाना पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पदाधिकारियों की अक्षमता के कारण ही उसके भाई की हत्या हुई है. जिस लड़की की बरामदगी के लिए उसका भाई थाना से मदद ले रहा था, पुलिस उसे बरामद करने में विफल साबित हुई. साथ ही अपराधियों को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी.
फुजैल को मिल रही धमकी की जानकारी रहने के बाद भी पुलिस उसकी रक्षा नहीं कर सकी. इधर, शहर में इस तरह की हत्या के बाद लोगों में दहशत देखा गया. सुबह स्थानीय सदर अस्पताल में फुजैल के शव के अंत्यपरीक्षण के समय काफी भीड़ थी.
अधिकारियों के आवास के पास अपराधियों ने जिस तरह खुलेआम गोलीबारी की, इससे साबित होता है कि अपराधी पुलिस से भी बेखौफ थे.
यदि उस समय कोई राहगीर आता, तो वह भी गोली का शिकार हो सकता था. रज्जाक अंसारी के साथ यही हुआ. वह उस समय गढ़वा से अपने घर जा रहा था और अपराधियों की गोली की चपेट में आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement