गढ़वा. राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के अवसर पर शनिवार को बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय ने गढ़वा व्यवहार न्यायालय परिसर में निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 350 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यस्त जीवनशैली के कारण लोग अपने स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर लोगों को समय रहते रोगों की पहचान और उचित उपचार की दिशा में जागरूक करता है. कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना भी उसका प्रमुख दायित्व है. कार्यक्रम में बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व देवकी महावीर होम्योपैथिक एंड रिसर्च हॉस्पिटल के अनेक चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ एके सिन्हा, डॉ सुमित कुमार चंचल, डॉ नरेंद्र यादव, डॉ अंजुम परवेज, डॉ ए अहमद आदि शामिल थे. साथ ही प्रधान न्यायाधीश मनोज चंद्र झा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार पांडेय, एसीजेएम कुमार विपुल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

