प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा के कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) और गढ़वा के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण पीएम पोषण योजना के तहत झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित था. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गढ़वा जिले के विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण करना था. कार्यक्रम में गढ़वा जिले के छह प्रखंडों चिनिया, भंडरिया, केतार, धुरकी, मेराल और अन्य प्रखंडों से कुल 34 शिक्षकों ने भाग लिया और मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया. कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने कहा कि पोषण सुरक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक आहार में संतुलित पोषण को प्राथमिकता देनी चाहिए. शिक्षकों से इस महत्वपूर्ण जानकारी को विद्यार्थियों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की अपील की गयी. गढ़वा कृषि विज्ञान केंद्र के एसआरएफ नवलेश कुमार और कृषि महाविद्यालय गढ़वा के सहायक प्राध्यापक डॉ रोहित कुमार ने पोषण वाटिका के निर्माण और इसके महत्व पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में केंद्र के सहायक अमित बैठा, सियाराम पांडेय, राकेश रंजन चौबे, कृष्ण कुमार चौबे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस प्रशिक्षण से शिक्षकों को विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण के साथ-साथ विद्यार्थियों को संतुलित पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करने की क्षमता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

