23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षपाल पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू में 18 पूर्व सैनिकों ने लिया हिस्सा

गढ़वा मंडल कारा में कक्षपाल पद के लिए वॉक-इन इंटरव्यू सम्पन्न

गढ़वा मंडल कारा में कक्षपाल पद के लिए वॉक-इन इंटरव्यू सम्पन्न प्रतिनिधि, गढ़वा कारा एवं सुधारात्मक सेवा निरीक्षणालय के निर्देश पर शनिवार को गढ़वा मंडल कारा परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर उंटारी एवं लातेहार जेल में कक्षपाल पदों की अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया गया. उपकारा नगर उंटारी के लिए 27 व मंडल कारा लातेहार के लिए 2 रिक्तियां निर्धारित थीं. हालांकि भर्ती प्रक्रिया में केवल 18 भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया. सभी उम्मीदवार भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, नेवी और एसएसबी के पूर्व सैनिक थे।कार्यक्रम में कारा निदेशक मनोज कुमार, अपर जेल महानिरीक्षक तुषार गुप्ता, सीनियर कारा अधीक्षक भगीरथ कारजी, कारा अधीक्षक बरही राजमोहन राजन, मनोविज्ञान विशेषज्ञ नीता श्रीवास्तव , सैनिक कल्याण कार्यालय के देवेंद्र नाग, आरके सिंह, एवं पूर्व सैनिक संघ पलामू के बृजेश शुक्ला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. 17 अभ्यर्थियों ने अपने मूल दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत किया, जबकि एक उम्मीदवार ने प्रमाणपत्र जमा करने के लिए समय मांगा. साक्षात्कार बोर्ड ने सभी आवेदनों की प्राथमिक जांच, मनोवैज्ञानिक व चिकित्सकीय परीक्षण किया और तत्पश्चात परेड का आयोजन कराया. गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी सह जेल अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सभी आवेदनों को साक्षात्कार बोर्ड की अनुशंसा के साथ रांची स्थित कारा निरीक्षणालय को भेजा जायेगा. निरीक्षणालय के अनुमोदन के बाद ही अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी. इस दौरान डॉक्टर प्रमोद पीयूष, डॉ जेपी ठाकुर, मेहसाद आलम, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel