24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापपुर और गढ़वा पेयजलापूर्ति योजना को गर्मी से पूर्व चालू करें : मिथिलेश ठाकुर

गढ़वा : रविवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सर्किट हाउस में मेदिनीनगर अंचल के तीनों स्वच्छता प्रमंडल के अभियंताओं के साथ बैठक कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में मंत्री ने प्रतापपुर परियोजना एवं गढ़वा शहरी पाइपलाइन पेयजलापूर्ति योजना के काम […]

गढ़वा : रविवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सर्किट हाउस में मेदिनीनगर अंचल के तीनों स्वच्छता प्रमंडल के अभियंताओं के साथ बैठक कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में मंत्री ने प्रतापपुर परियोजना एवं गढ़वा शहरी पाइपलाइन पेयजलापूर्ति योजना के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसमें लापरवाही बरती गयी तो संवेदक पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. श्री ठाकुर ने कहा कि गर्मी में किसी भी परिस्थिति में कहीं से भी पेयजल की समस्या न हो इसके लिये अभी से ही कार्य योजना बनाकर तैयारी शुरू करें.
मंत्री ने गढ़वा शहरी क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी से समन्वय बनाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया तथा पर्याप्त मात्रा में टैंकर आदि की व्यवस्था गर्मी से पूर्व ही करने को कहा.
साथ ही निर्देश दिया कि सभी पूर्ण ग्रामीण जलापूर्ति से नियमित जलापूर्ति हो, इसको सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्माणाधीन लघु एवं वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को तय समय में पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया. सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं को अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक करने की सख्त हिदायत दी और कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में गढ़वा के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, पलामू के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह, लातेहार के रंजीत ठाकुर, शहरी गढ़वा के कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद, सगमा के भरत प्रसाद, ग्रामीण गढ़वा के प्रदीप कुमार, नगरउंटारी के संजीव कुमार, भवनाथपुर के सतीश कुमार ,रंका के देवेंद्र किस्को, रमकंडा एवं चिनिया के महावीर प्रसाद, गढ़वा के सहायक अभियंता नागदेव बैठा, मंगनी लाल गिलुआ, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें