एनएसएस के विशेष शिविर का समापन
Advertisement
ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाना ही शिविर का उद्देश्य
एनएसएस के विशेष शिविर का समापन गढ़वा : सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई द्वारा संपन्न सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कमलेश सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों, करमडीह के सभी ग्रामीणों, उत्क्रमित विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएन दुबे, एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों तथा […]
गढ़वा : सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई द्वारा संपन्न सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कमलेश सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों, करमडीह के सभी ग्रामीणों, उत्क्रमित विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएन दुबे, एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों तथा महाविद्यालय के प्राचार्य व सभी प्राध्यापकों के प्रति आभार जताया है.
श्री सिन्हा ने सात दिवसीय इस कार्यक्रम की सफलता पर कहा कि विशेष शिविर की सफलता का श्रेय करमडीह गांव के सभी ग्रामीणों का है, जिन्होंने सात दिन तक स्वयंसेवकों का पूरा साथ दिया. साथ ही विशेष शिविर के अंतर्गत स्वच्छता, डायन बिसाही, जल संचयन, असंगठित अपराध, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज उन्मूलन तथा अंतिम दिन स्वास्थ जागरूकता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
साथ ही कार्यक्रम के दौरान गांव में कई रैलियां निकाली गयी व पौधरोपण भी किये गये. इन कार्यक्रमों में अपना महत्वपूर्ण समय देने वाले सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी, समाजसेवी एसएस वर्मा, विनोद कमलापुरी, नंद कुमार गुप्ता, पर्यावरण परिवार के नीतीन तिवारी, न्यायाधीश विनोद कुमार, एमपी केसरी, शिक्षाविद् मिथिलेश कुमार सिन्हा, जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे, समाजसेवी लता गुप्ता, सुषमा केशरी तथा अंतिम दिन उपस्थित सिविल सर्जन डॉ एनके रजक द्वारा इस कार्यक्रम में उनके द्वारा दिये गये बहुमुल्य समय के लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आने वाले समय में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement