भवनाथपुर : केतार-कांडी कोल्ह रोड में मायर गांव के समीप टेंपो पलटने से उसके नीचे दब कर टेंपो सवार एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बिगहा बांसडीह गांव निवासी मुंद्रीका पासवान के 25 वर्षीय पुत्र नवलेश पासवान के रूप में की गयी है.
उसे इलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी लाया गया, यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार नवलेश पासवान शनिवार की सुबह टेंपो से भवनाथपुर आ रहा था. तभी मायर गांव के समीप टेंपो चालक के बगल में बैठा हुआ एक अन्य यात्री जो नशे में धुत था, उसका हाथ टेंपो के स्टेयरिंग में फंस गया. इससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. उसके नीचे दब कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया.