रमकंडा : रमकंडा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रमकंडा प्रखंड के चेटे पंचायत के सुली गांव निवासी राजेश परहिया की पत्नी लीलावती देवी ने एक ही दिन तीन बच्चों को जन्म दिया है. समाचार के अनुसार राजेश की पत्नी लीलावती को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल पहुंचाया गया.
यहां एएनएम मुक्ति टोप्पो की देखरेख में सकुशल प्रसव कराया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गौतम यादव ने तीनों बच्चों की चिकित्सीय जांच की. इसमें सभी बच्चे स्वस्थ पाये गये. परिजनों ने बताया कि उक्त दंपती गरीब परिवार के हैं. उन्हें बच्चों के पालन पोषण में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. विदित हो इसके पूर्व करीब पांच वर्ष पहले प्रखंड के मंगराही गांव की एक महिला ने चार बच्चे को जन्म दिया था़