गढ़वा : सदर अस्पताल में आठ माह की गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. महिला मेराल थाना के हासनदाग गांव निवासी रामजी राम की पत्नी ममता देवी थी. जानकारी के अनुसार वह आठ माह की गर्भवती थी. घर में उसे दिक्कत हुआ, तो उसे मेराल उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
वहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखकर सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. यहां चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाये. इस संबंध में सीएस डॉ एनके रजक ने बताया कि महिला काफी सीरियस स्थिति में यहां पहुंची थी. उसका सांस फूल रहा था. साथ ही सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी और बहुत कोशिश किया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.