22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मना ईद-उल-फित्र

गढ़वा : गढ़वा जिले में बुधवार को ईद-उल-फित्र का त्योहार पूरे अकीदत के साथ मनाया गया. मंगलवार को शाम को ही ईद का चांद देखे जाने के बाद मुसलिमों में उत्साह का माहौल था. सुबह में बच्चे से लेकर बूढ़े तक ईद की नमाज पढ़ने के लिए अपने मसजिद अथवा ईदगाहों में जाते देखे गये. […]

गढ़वा : गढ़वा जिले में बुधवार को ईद-उल-फित्र का त्योहार पूरे अकीदत के साथ मनाया गया. मंगलवार को शाम को ही ईद का चांद देखे जाने के बाद मुसलिमों में उत्साह का माहौल था. सुबह में बच्चे से लेकर बूढ़े तक ईद की नमाज पढ़ने के लिए अपने मसजिद अथवा ईदगाहों में जाते देखे गये.

जहां ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. रोजेदारों को ईद की बधाई देने के लिए हिंदू समुदाय के भी काफी संख्या में गणमान्य लोग पहले से ही उपस्थित थे. यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गले मिलकर मुसलिमों को ईद की बधाई दी.

जिला मुख्यालय स्थित छोटी मसजिद, बड़ी मसजिद, संघत मुहल्ला स्थित जामा मसजिद, उंचरी मसजिद, टंडवा मसजिद, उंचरी ईदगाह आदि में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गयी. साथ ही मदरसा रोड स्थित तबलीगुल इस्लाम मदरसा के मैदान में बड़ी संख्या में मुसलिम धर्मावलंबियों ने पहुंचकर नमाज पढ़ा.

नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद- उल- फित्र की बधाई दी. गढ़वा ईदगाह में जामा मसजिद के पेश इमाम हाफिज अब्दुल समद ने नमाज-ए-ईद अदा करायी. जबकि टंडवा मसजिद में मौलाना शाहजाद आलम मिसवाही, उंचरी मसजिद में मौलाना जफरूल्लाह एवं मदरसा तबलिगुल इस्लाम के मैदान में मौलाना लियाकत हुसैन ने ईद- उल – फितर की नमाज अदा करायी.

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के कल्याणपुर ईदगाह में मौलाना युसूफ व लापो ईदगाह में सैयद ऐनुल होदा ने नमाज -ए- ईद- उल-फित्र अदा करायी. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी नमाज अदायगी स्थलों पर इंताजामिया कमेटियों द्वारा नमाजियों की सुविधा के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र सहित अन्य इंतजाम किया गया था. वहीं ईद पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रशासन द्वारा सभी इबादतगाहों के पास पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें