Advertisement
आंधी-तूफान से जनजीवन हुअा अस्त-व्यस्त
पेड़ों के उखड़ कर बिजली के पोल पर गिर जाने से विद्युत व्यवस्था चरमरायी सड़क पर पेड़ गिरने से कई क्षेत्रों में आवागमन बाधित आंधी के साथ हुए वज्रपात से आधा दर्जन मवेशियों की मौत गढ़वा : गढ़वा जिले में रविवार की रात में आये आंधी-पानी से बड़े पैमाने पर जान माल को नुकसान पहुंचा […]
पेड़ों के उखड़ कर बिजली के पोल पर गिर जाने से विद्युत व्यवस्था चरमरायी
सड़क पर पेड़ गिरने से कई क्षेत्रों में आवागमन बाधित
आंधी के साथ हुए वज्रपात से आधा दर्जन मवेशियों की मौत
गढ़वा : गढ़वा जिले में रविवार की रात में आये आंधी-पानी से बड़े पैमाने पर जान माल को नुकसान पहुंचा है. रात में आयी आंधी से जहां दर्जनों घर उजड़ गये,वहीं सैकड़ों की संख्या में पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गये. कई जगह पेड़ों के घरों पर गिर जाने से जहां घर क्षतिग्रस्त हो गये, वहीं कई स्थानों पर पेड़ों के बिजली के खंभे पर गिर जाने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी है. कुछ क्षेत्रों में पेड़ सड़क पर ही गिर गये. इसके कारण उक्त क्षेत्र में घंटों यातायात बाधित हो गया.
आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान कई जगह वज्रपात हुआ. इससे आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी. वहीं कई पेड़ों को भी नुकसान हुआ है. रात करीब 10 बजे आयी इस आंधी-पानी का असर पूरे जिले में दूसरे दिन भी देखने को मिला. सड़कों पर पेड़ गिरा देख लोगों ने घंटों मशक्कत कर किसी प्रकार आवागमन को चालू कराया.
लेकिन आंधी-तूफान से बिजली के तार-पोल गिर जाने के कारण सोमवार को शाम तक बिजली व्यवस्था बहाल नहीं की जा सकी थी. जिसके कारण इस भीषण गर्मी में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक सोमवार की सुबह से ही विद्युत कर्मी अस्त-व्यस्त हो चुके विद्युतापूर्ति को व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं. लेकिन कई जगह तार के टूटने व पोल को खड़ा करने में उन्हें परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement