एसडीओ ने थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की
Advertisement
लंबित केसों का निबटारा जल्द करें : एसडीअो
एसडीओ ने थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की श्रीबंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक व सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में भादवि की धारा 107 व 144 व नीलामपत्र वाद के तहत पूर्व में निर्गत नोटिस तामिला से […]
श्रीबंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक व सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में भादवि की धारा 107 व 144 व नीलामपत्र वाद के तहत पूर्व में निर्गत नोटिस तामिला से संबंधित समीक्षा किया गया.
एसडीओ ने सभी थाना प्रभारियों को तीन दिनों के अंदर लंबित सभी तरह के नोटिस का तामिला कराने का निर्देश दिया़ एसडीओ ने कहा कि नीलाम पत्र वाद के तहत पूर्व में निर्गत नोटिस का तामिला नहीं होने के कारण ऋण वसूली में कमी आयी है. इस पर विशेष ध्यान देकर सरकारी राशि की वसूली से संबंधित समुचित कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है़ एसडीओ ने कहा कि अवैध उत्खनन एक गंभीर मामला है.
किसी भी सूरत में अवैध उत्खनन नहीं होना चाहिए. इसपर सभी थाना प्रभारी को अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए सूचित करने की जरूरत है. बैठक में एसडीओ ने वाहन चेकिंग अभियान लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलाकर वाहन व वाहन चालकों के कागजात आदि की जांच करने के निर्देश दिये़ इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, नगरउंटारी अंचल के पुलिस निरीक्षक रमोद कुमार सिंह सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement