28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट से निबटने के लिए टॉल फ्री नंबर जारी

गढ़वा : उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने शुक्रवार को गरमी व पेयजल समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक की़ बैठक में उन्होंने गढ़वा जिले में लगाये गये चापाकलों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली़ उन्होंने खराब चापाकल की स्थिति को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर दुरुस्त करने के निर्देश दिये़ बैठक में […]

गढ़वा : उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा ने शुक्रवार को गरमी व पेयजल समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक की़ बैठक में उन्होंने गढ़वा जिले में लगाये गये चापाकलों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली़ उन्होंने खराब चापाकल की स्थिति को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर दुरुस्त करने के निर्देश दिये़ बैठक में पेयजल व स्वच्छता कार्यालय ने नि:शुल्क व टॉल फ्री नंबर जारी किये जाने की बात कही.

कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने कहा कि राज्य स्तर पर टॉल फ्री नंबर 18003456502 तथा जिलास्तर के लिए 06561-222263 जारी किया गया है़ कार्यालय अवधि पूर्वाह्न 10 बजे से शाम के पांच बजे तक ग्रामीण पेयजल से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु इन नंबरों पर कॉल करके शिकायत व सुझाव दर्ज करवा सकते है़ं इसी तरह चापाकलों की मरम्मत आदि को लेकर प्रमंडल स्तर के लिए भी नंबर जारी किये गये है़ं.

इसमें मंगल राम 8409239046, राकेश उरांव 9939320302, श्याम राम 7209368126 तथा रंजन कुमार 9162778224 शामिल है़ं बैठक में कहा गया कि पेयजल के दृष्टिकोण से गढ़वा जिले को विभिन्न जोन में बांटा गया है और नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है़. इसके तहत गढ़वा, रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड में पेयजल से जुड़ी शिकायतों के लिए 6200951319 पर संपर्क किया जा सकता है़ जबकि मेराल, बरडीहा, कांडी, नगरउंटारी, रमना एवं विशुनपुरा के लिए 7909050800, भवनाथपुर, केतार एवं खरौंधी के लिए 7779859706 तथा धुरकी व सगमा के लिए 9973467400 पर संपर्क किया जा सकता है. उपर्युक्त स्थापित नियंत्रण कक्षों के अलावा आमलोग अपने पेयजल, नलकूप आदि से संबंधी समस्याओं को अंकित कराने हेतू डीडब्ल्यूएसडी गढ़वा के व्हाट्सअप नंबर 9939320302 पर भी सूचना दे सकते है़.
दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक काम बंद रखने का निर्देश : समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त श्री लकड़ा ने जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय व प्रमुख स्थलों पर लू से बचाव संबंधी पोस्टर/सूचना आदि लगाने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया़ इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर जोर देते हुए उन्होंने सभी अस्पतालों में समुचित मात्रा में ओआरएस की व्यवस्था रखने व स्वास्थ्य सहिया को गर्मी से बचाव के संबंध में प्रशिक्षित करने व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.
श्रम विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि निजी संस्थानों में खनन व लघु उद्योग उद्योगों में मजदूरों के कार्य करने की अवधि दोपहर 12 से तीन बजे तक प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करे़ं साथ ही कार्यस्थल पर ओआरएस व पानी का व्यवस्था जरूर रहना चाहिए.
पालतू पशुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया गया़ वन विभाग की समीक्षा के दौरान जंगली पशुओं को पानी पीने की समस्या न रहे और वे गांवों की तरफ पानी की खोज में नहीं पहुंचे़ इस उद्देश्य से जंगलों में स्थित नाले व नदियों में चुआंड़ी आदि खोदने का निर्देश दिया गया़ इसी तरह जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा एनजीओ के माध्यम से बस स्टैंड में पनशाला का खोल दी गयी है.
अग्निशमन विभाग को तैयार रहने का निर्देश : अग्निशमन विभाग की समीक्षा करते हुए उपविकास आयुक्त ने विभागों को किसी भी तरह की आपदा के लिए तत्पर एवं तैयार रहने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त अन्य विभागों को भी उप विकास आयुक्त द्वारा गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया़ इस अवसर पर वन विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनसंपर्क आदि विभाग से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें