लातेहार : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कन्या भ्रूण हत्या रुकवाने में सहभागी बनने की अपील चिकित्सकों से की है. उन्होंने कहा कि पैसे के लालच में कुछ चिकित्सक एवं निजी अस्पताल लिंग परीक्षण एवं भ्रूण हत्या करते हैं. ऐसा करने वाले चिकित्सकों व अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री श्री दास जिला स्टेडियम में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना जागरूकता समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सुकन्या योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकना, बेटियों को शिक्षित करना एवं बाल विवाह पर अंकुश लगाना है. कन्या भ्रूण हत्या के कारण लिंगानुपात गड़बड़ा गया है. हालांकि झारखंड में लिंगानुपात में अंतर अधिक नहीं है. शहरी क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड के माध्यम से लिंग देख कर कन्या भ्रूण हत्या की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार अब बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई एवं विदाई तक का सहारा बनेगी. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक विभिन्न चरणों में 70 हजार की राशि उपलब्ध करवायेगी ताकि बेटियों की पढ़ाई और विदाई बाधित नहीं हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान योजना संचालित किया जा रहा है जिसके तहत राज्य के 57 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे. अब तक 16 लाख आयुष्मान कार्ड बांटे जा चुके हैं. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि झारखंड पहला ऐसा राज्य है जहां एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा एवं प्रथम रिफिल भी मुफ्त में दी जा रही है.
लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि झारखंड में जब से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बागडोर संभाली है राज्य विकास के पथ पर चल पड़ा है. इन चार वर्षों में लातेहार विधानसभा में 15 सौ करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति मिली है. श्री राम ने स्थानीय नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री श्री दास को साधुवाद दिया. मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि चार वर्ष में जहां नक्सलवाद एवं उग्रवाद समाप्त हुए हैं, वहीं विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है.
समाज कल्याण विभाग के सचिव अभिताभ कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर पलामू आयुक्त मनोज कुमार मिश्रा, समाज कल्याण के निदेशक मनोज कुमार, उपायुक्त राजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद, जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, अपर समाहर्ता एसी नेलसम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
सुकन्या योजना से होंगे 27 लाख परिवार लाभान्वित : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रहने वाले किसी भी गरीब को अपनी बेटियों की शादी एवं पढ़ाने की चिंता नहीं होगी. सुकन्या योजना से करीब 27 लाख परिवार लाभान्वित होंगे.
पहली बार सरकार देगी किसानों को 31 हजार रुपये : मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को कृषि सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा छह हजार रुपये प्रति एकड़ दी जायेगी. वहीं झारखंड सरकार एक एकड़ या उससे कम जमीन होने पर प्रति एकड़ पांच हजार रुपये देगी. इस प्रकार किसानों को न्यूनतम 11 हजार रुपये प्रति एकड़ एवं अधिकतम 31 हजार रुपये दिया जायेगा.
चार अरब रुपये की परिसंपत्ति का वितरण : जिला खेल स्टेडियम में आयोजित सुकन्या जागरूकता समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री दास ने चार अरब छह करोड़ 98 लाख 91 हजार 528 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसके अलावा 22 योजनाओं को उदघाटन किया.
119 शिक्षकों को मिला नियुक्त पत्र
जिला खेल स्टेडियम में आयोजित सुकन्या जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों के नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.