10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों के हक के लिए सांसद मार्च

गढ़वा : लालू संदेश यात्रा के जिला संयोजक राजेंद्र पासवान ने एक बयान जारी कर पार्टी के नेता तेजस्वी यादव द्वारा पिछड़े एवं दलितों की अधिकार को लेकर दिल्ली में किये गये मार्च का स्वागत किया है़ उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के उठो जागो और लड़ो के नारा को तेजस्वी ने साकार करने […]

गढ़वा : लालू संदेश यात्रा के जिला संयोजक राजेंद्र पासवान ने एक बयान जारी कर पार्टी के नेता तेजस्वी यादव द्वारा पिछड़े एवं दलितों की अधिकार को लेकर दिल्ली में किये गये मार्च का स्वागत किया है़ उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के उठो जागो और लड़ो के नारा को तेजस्वी ने साकार करने का काम किया है.

श्री पासवान ने कहा कि दलितों को यह जानना चाहिए कि 13 प्वाइंट रोस्टर क्या है. इसे अध्यादेश बनाकर केंद्र सरकार सांसद में पास नहीं करा रही है. इसके विरोध में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्ली में संसद भवन तक पदयात्रा की.

उन्होंने कहा कि 496 कुलपतियों के नियुक्ति में कानून का उल्लंघन किया गया है. इस विसंगति को लेकर छात्रों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है. श्री पासवान ने जिले के लोगों से एक फरवरी से जिले में शुरू होनेवाली लालू संदेश यात्रा में शामिल होने की अपील की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें