Advertisement
विभिन्न मुद्दों को लेकर डंडा प्रखंड मुख्यालय पर जुटे भाकपा माले के सदस्य, महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर दिया धरना
गढ़वा : भाकपा माले की डंडा प्रखंड कमेटी की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर डंडा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया़ इसका नेतृत्व माले के राज्य कमेटी सचिव जनार्दन प्रसाद ने किया. इसके पूर्व कोरटा गांव से गडेरियाडीह, मोतिहारा होते हुए प्रखंड मुख्यालय डंडा तक रैली निकाली गयी़ रैली में भाजपा हटाओ, देश बचाओ, संविधान […]
गढ़वा : भाकपा माले की डंडा प्रखंड कमेटी की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर डंडा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया़ इसका नेतृत्व माले के राज्य कमेटी सचिव जनार्दन प्रसाद ने किया. इसके पूर्व कोरटा गांव से गडेरियाडीह, मोतिहारा होते हुए प्रखंड मुख्यालय डंडा तक रैली निकाली गयी़ रैली में भाजपा हटाओ, देश बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, राफेल चोर गद्दी छोड़, अब नहीं सहेंगे महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो मोदी सरकार, आदि नारे लगाये गये़
प्रखंड मुख्यालय पर सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि 2014 में मोदी लाओ देश बचाओ का नारा गांव-गांव से उठ रहा था़ लेकिन 2018 में यह नारा बदलकर मोदी हटाओ देश बचाओ हो गया है़ उन्होंने कहा कि जिस महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा सत्ता में आयी थी़ उसे कम करने के बजाय और ज्यादा बढ़ा दिया गया है़ वायुसेना के लिए राफेल जैसी विमान खरीद में मोदीजी ने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है़
भाजपा के शासन में बड़े-बड़े लोग बैंक का हजारों करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग गये है़ं देश का किसान जब आंदोलन कर रहा है, तो उस पर गोली चलायी जा रही है़ कालीचरण मेहता ने कहा कि भाजपा चुनाव आते ही राम मंदिर का मामला फिर से उठाने लगी है़, जबकि चुनाव बाद यह बाद गौण हो जाती है़ डंडा प्रमुख वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि किसानों की फसल बीमा की राशि नहीं मिल रही है़
खाद्य सुरक्षा के तहत मिलनेवाला राशन लाभुकों को कम दिया जा रहा है़ सभा को लातेहार जिला सचिव बिरजू राम, , सुषमा मेहता, सूर्यदेव चौधरी, उपेंद्र चंद्रवंशी, अजय चौधरी, हीरा चौधरी, अजय ठाकुर, संतोष चौधरी आदि ने भी संबोधित किया़ सभा के पश्चात 15 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम बीडीओ के माध्यम से प्रेषित
की गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement