रंका. झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसडीओ रूद्र प्रताप ने किया. शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान किया. एसडीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे कई मरीजों की जान बचायी जा सकता है. इसलिए लोगों को रक्तदान करना चाहिए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने कहा कि रक्तदान करने से हृदय रोग की बीमारी नहीं होती है. इस मौके पर गढ़वा ब्लड बैंक के प्रदीप आनंद, डॉ गोरखनाथ पांडेय, दिनेश प्रसाद, अनील राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

