गढ़वा : धुरकी थाना में पदस्थापित जवान सूर्यदेव महतो ने अपनी ही इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली. उन्होंने आत्महत्या क्यों कि इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. सूर्यदेव पलामू जिले के विश्रामपुर के रहने वाले थे. घरवालों को उनकी मौत की सूचना दे दी गयी है. जिस वक्त यह हादसा हुआ वह ड्यूटी पर नहीं थे.
उन्होंने अपने सिर में गोली मारी. गोली चलने की आवाज सुनकर उनके साथी आये, तो देखा सूर्यदेव को गली लगी है. उन्होंने तुरंत अस्पताल में भरती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.