Advertisement
रामचंद्र चंद्रवंशी विवि को देशस्तर का बनायेंगे : ईश्वर
गढ़वा : जिस उम्मीद के साथ रामचंद्र चंद्रवंशी विवि के स्थापना की अनुमति दी गयी है, उस उम्मीद पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए इसे देश के मानस पटल पर अंकित करने का काम किया जायेगा़ उक्त बातें रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कही़ अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में […]
गढ़वा : जिस उम्मीद के साथ रामचंद्र चंद्रवंशी विवि के स्थापना की अनुमति दी गयी है, उस उम्मीद पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए इसे देश के मानस पटल पर अंकित करने का काम किया जायेगा़ उक्त बातें रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कही़ अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पलामू व गढ़वा जैसे स्थान जहां के युवा हाथों में बंदूक लेकर घुमते थे़ वैसे स्थान के युवाओं के हाथों में कलम देने का काम किया गया है़
उन्होंने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में विवि की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति वे आभार प्रकट करते है़ं उन्होंने कहा कि विवि की स्थापना अंतिम लक्ष्य नहीं था़ बल्कि इस विवि का विस्तार करते हुए इसे दूसरे राज्यों तक ले जाया जायेगा़ उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस विवि में संचालित होनेवाले पाठयक्रमों का लाभ ले सके़ं विवि को इस रूप में विकसित किया जायेगा, जिससे देशभर के लोगों के बीच इसकी प्रतिष्ठा बने़
इससे संबंधित महाविद्यालयों में लोगों को पढ़ाई का वातावरण मिले औरइस विवि को देश के उत्कृष्ठ विवि में गिना जाये़दो माह के अंदर प्रक्रिया में आ जायेगा विवि पत्रकार वार्ता में निदेशक ने कहा कि पलामू जिले के विश्रामपुर में इसका मुख्यालय बनाया जायेगा़ इससे विश्रामपुर का भी विकास होगा़ यहां विवि भवन का विधिवत उद्घाटन पांच सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री करेंगे. उन्होंने बताया कि विवि के अधीन अभी पलामू व गढ़वा को मिलाकर 19 संस्थान कार्यरत है़ं
उन्होंने कहा कि जल्द ही तकनिकी कोर्सेज में पीएचडी की पढ़ाई शुरू की जानेवाली है़ इस तरह के क्षेत्र में पीएचडी की पढ़ाई अभी तक झारखंड के किसी संस्थान में शुरू नहीं हुआ है़ उनका संस्थान पहला संस्थान होगा़ उन्होंने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पहला संस्थान लक्ष्मी चंद्रवंशी बालिका उवि की शुरुआत 1997 में की गयी थी़ जबकि पहले कॉलेज की स्थापना साल 2002 में की गयी थी़ इसके बाद से संस्थान के कर्मियों, शिक्षाविदों व गढ़वा-पलामू के लोगों के सहयोग की बदौलत आज विवि के मुकाम तक उनका संस्थान पहुंचा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement