Advertisement
बैंक के बाहर ग्राहक करते रहे इंतजार, नहीं आये बैंककर्मी
भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के बुढ़ापहाड़ समेत पूरे क्षेत्र को उग्रवादियों से मुक्त करने का दावा एक ओर पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है़ वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक व वनांचल ग्रामीण बैंक के कर्मियों में उग्रवादियों का खौफ व्याप्त है. मंगलवार को दूर दराज से दर्जनों वृद्ध […]
भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के बुढ़ापहाड़ समेत पूरे क्षेत्र को उग्रवादियों से मुक्त करने का दावा एक ओर पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है़ वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक व वनांचल ग्रामीण बैंक के कर्मियों में उग्रवादियों का खौफ व्याप्त है. मंगलवार को दूर दराज से दर्जनों वृद्ध व ग्रामीण बैंक में विभिन्न कार्य समेत राशि निकासी के लिए पहुंच दिनभर इंतजार करते रहे, पर बैंक पूर्णतः बंद रहा. परेशान ग्रामीणों ने जब बैंक बंद रहने का कारण जानना चाहा, तो बैंककर्मी के करीबियों द्वारा बताया गया कि उग्रवादियों के बंदी के कारण बैंक बंद है. प्रखंड में कार्यरत इन दो बैंकों में प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण आते हैं.
रोज की तरह ही सैकड़ों वृद्ध महिला पुरुष ग्रामीण दिन भर बैंककर्मियों का इंतजार करते रहे और उन्हें कोसते रहे. कई लोग 20-25 कमती दूर से गाड़ी भाड़ा खर्च कर भंडरिया बैंक आते हैं, और निराश होकर वापस लौट जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि आस पास के स्थानीय सभी दुकान खुला है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से भी आवागमन जारी पर उग्रवादी बंदी का सबसे ज्यादा असर मुख्यालय स्थित बैंकों में ही है.
बैंक की बंदी से कई प्रश्न उठ रहे हैं प्रशासन कहती है उग्रवादियों का डर खत्म कीजिए उग्रवादी क्षेत्र में खत्म हो गये हैं, दूसरी ओर उग्रवादियों के बंदी के पक्ष में सरकारी संस्थान बैंक बंद रह रहा है. यह पुलिस प्रशासन के दावों को झूठा ठहरा रहा है अथवा प्रशासन मुख्यालय स्थित बैंक को सुरक्षा देने में नाकाफी है. प्रशासन के इस दावा को चुनौती दे रहे. इन बैंककर्मियों के अंदर का खौफ समाप्त होने में और कितना समय लगेगा. जनता पर बंदी का कोई असर नहीं है, फिर सरकारी संस्थान में असर इतना क्यों कि जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement