बांकी नदी के पांच किमी तक 30 हजार लगाये जायेंगे पौधे
Advertisement
नदी व जल संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी
बांकी नदी के पांच किमी तक 30 हजार लगाये जायेंगे पौधे सांसद, विधायक व डीसी ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की रमना : रमना प्रखंड के बहियार गांव स्थित बांकी नदी तट पर सोमवार को नदी महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 69वां वन महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन […]
सांसद, विधायक व डीसी ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की
रमना : रमना प्रखंड के बहियार गांव स्थित बांकी नदी तट पर सोमवार को नदी महोत्सव सह वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 69वां वन महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू सांसद बीडी राम, क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही, डीसी डॉ नेहा अरोड़ा, वन संरक्षक आरके राय एवं डीएफओ अशोक कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बीडी राम ने कहा कि वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण का संरक्षण बिना जनसहभागिता के संभव नहीं है. इस दिशा में लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी 24 जिलों के 30 किलोमीटर के क्षेत्र में नदियों के किनारे नौ लाख पेड़ लगाये जा रहे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास बधाई के पात्र हैं. इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में पौधरोपण को लेकर जागरूकता आयेगी.
सांसद श्री राम ने कहा कि नदियों के किनारे ही सभ्यताओं का विकास हुआ है. ऐसे में नदी एवं जल की संरक्षण की आवश्यकता बहुत जरूरी है. पेयजल संकट को देखते हुए जल संरक्षण का कार्य भी पौधरोपण के माध्यम से हो सकेगा. उन्होंने कहा कि उज्जवला जैसी योजनाओं से भी वनों की कटाई पर अंकुश लगा है. इससे वन संरक्षण को काफी मदद मिली है. कार्यक्रम में विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पौधरोपण के लिए बांकी नदी का चयन किया जाना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. जिन लोगों ने इस कार्य के लिए अपनी निजी जमीन वन विभाग को पौधरोपण के लिए दी है, वे बधाई के पात्र हैं.
उनका आने वाला भविष्य सुखमय होगा. आज वन विभाग में पिछले 15 वर्षों की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है. वर्तमान सरकार ने वनरक्षियों की बहाली कर विभाग के प्रति अपनी संवेदनशीलता जाहिर की है. इस अवसर पर वन संरक्षक राजीव कुमार राय ने कहा कि मानवीय सभ्यता का सीधा संबंध नदियों से है. नदियों के किनारे पेड़ लगने से नदी का कटाव रुकेगा तथा पानी का जलस्तर बढ़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि जो बच्चा आज पेड़ लगाएगा उसके फल एवं बीज पर उसका अधिकार होगा. डीएफओ उतरी अशोक कुमार दुबे ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नदियों में कटाव एवं जलस्तर में वृद्धि के लिए इस योजना को शुरू किया गया है. इसके तहत बांकी नदी के पांच किमी की परिधि में 30000 पौधे लगाए जाएंगे. वृक्षों के बड़े होने पर यह रमणीक स्थान बन जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस योजना से पांच स्थानीय विद्यालयों को जोड़ा गया है. इसमें उवि जतपुरा, मवि बाहियार, डीएवी विद्यालय एवं संत जेपी स्कूल शामिल हैं. कार्यक्रम को जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल एवं नगरउंटारी एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को उपहारस्वरुप पौधा प्रदान किया गया. तत्पश्चात पेड़ों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए शपथ दिलाई गई. इसके बाद मुख्य अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कल्पवृक्ष का पौधा लगाकर की गयी. जबकि मौके पर डीएफओ दक्षिणी अरविंद कुमार, डीएफओ सामाजिक वानिकी श्याम बिहारी प्रसाद,
भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, शिव कुमार पांडेय, नगरउंटारी पंचायत की अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी, नगरउंटारी बीडीओ मुरली यादव, रमना बीडीओ दयानंद कारजी, सीओ अरुणिमा एक्का, मुखिया बसिया देवी, पूर्व प्रमुख अखिलेश पासवान, सांसद प्रतिनिधि रामसकल पासवान, कुलदीप पासवान, डॉक्टर पारसनाथ,
नोसंमो प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह, जोखू सिंह, राम केवल पासवान, कामता प्रसाद, अजय प्रताप देव सहित काफी लोग उपस्थित थे. वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्थानीय डीएवी विद्यालय की छात्राओं ने कई आकर्षक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का दिल जीत लिया. वहीं संत जेवियर स्कूल रमना की छात्राओं ने गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोहा.
नाराज होकर चली गयीं नगर पंचायत अध्यक्ष : बाहियार में आयोजित 69वां वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान नगरऊंटारी पंचायत की अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी को मंच पर जगह नहीं मिली. इससे नाराज होकर वह कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चली गयी. विजय लक्ष्मी देवी ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया था. लेकिन मंच पर उन्हें जगह नहीं दी गयी. जबकि कई अनाधिकृत लोग भी मंच पर मौजूद थे. उन्होंने इसे एक निर्वाचित प्रतिनिधि का अपमान बताते हुए कहा कि वे इसके विषय में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री व वन मंत्री को लिखेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement