गढ़वा : पतंजलि योग समिति हरिद्वार के बैनर तले गढ़वा शहर के बिगन देवी धर्मशाला में चल रहे योग कक्षा का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया. वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा नगर परिषद की अध्यक्ष पिंकी केसरी व विशिष्ट अतिथि […]
गढ़वा : पतंजलि योग समिति हरिद्वार के बैनर तले गढ़वा शहर के बिगन देवी धर्मशाला में चल रहे योग कक्षा का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया गया. वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा नगर परिषद की अध्यक्ष पिंकी केसरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष मीरा देवी उपस्थित थीं. इस अवसर पर अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि नियमित रूप से योग करनेवालों को काफी लाभ होता है.
इसलिए उन्होंने लोगों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि योग करने से मन व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है. साथ ही इससे व्यक्ति निरोग रहता है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडेय ने कहा कि जैसे जीवन में प्रतिदिन भोजन व स्नान करते हैं, वैसी ही प्रतिदिन योग भी करना चाहिए. इससे व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ेगा. साथ ही व्यक्ति में काम करने क्षमता बढ़ती है. इस मौके पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी ने कहा कि योग करने से लोगों के जीवन में बदलाव आता है.
उन्होंने इसके लिए पतंजलि योग समिति द्वारा किये जा रहे योग के प्रचार के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान वीपी प्लाजा के पुस्तकालय अध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये. योग शिक्षक सुशील कुमार केसरी ने योग से लाभ के विषय में जानकारी दी. केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने कहा कि योग के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने प्रत्येक घर से लोगों को यहां चल रहे योग शिविर में आने की अपील की. समाजसेवी डॉ जवाहरलाल अग्रवाल ने समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाने का सुझाव दिया.
कार्यक्रम का संचालन बिगन देवी योग कक्षा के शिक्षक प्रदीप केसरी ने किया. इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अरुण मिश्रा ने लोगों को योग के विभिन्न क्रियाओं को करके दिखाया. इसमें कई लोगों ने योग अभ्यास किया. इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद केसरी, जायंट्स गढ़वा के अध्यक्ष मनोज कुमार केसरी, अनुसूइयां देवी, मंजू देवी, संगीता गुप्ता, आरती केसरी, प्रीति केसरी, मालती देवी, ध्रुव केसरी, पिंटू कुमार, मानमति देवी, सीता देवी, उषा देवी, कौशिल्या देवी, रीमा देवी, राजेश जायसवाल, अनिल शर्मा, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे.