स्वच्छता विभाग ने लगाया था
धुरकी : स्थानीय कर्पूरी चौपाल स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग का सोलर पंप मात्र दिखावा साबित हो रहा है. यहां लगाया गया सोलर पंप और पानी टंकी का उपयोग नहीं हो पाया. इसके कारण इसमें लगायी गयी सरकारी राशि बेकार साबित हो रही है. विदित हो कि सोलर प्लेट से संचालित पानी टंकी का निर्माण एक वर्ष पूर्व कराया गया है. भीड़-भाड़ वाले जगह पर पीने के पानी की सुविधा के लिये यह सोलर पंप लगाया गया था.
लेकिन जबसे इस पानी टंकी का निर्माण हुआ है, तबसे आजतक एक बूंद भी पानी नहीं निकला. बताया जा रहा है कि अब सबमर्सिबल खराब भी हो चुका है. यहां तक कि इसमें लगे चापानल से भी पानी नहीं आ रहा है.
इसके कारण जिस उद्देश्य से यह पानी टंकी बनाया गया था, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. इसकी शिकायत बीडीओ से करने पर बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने पंचायत सेवक को संवेदक को शीघ्र पानी टंकी से पानी शुरू कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि यदि संवेदक पानी चालू नहीं करता है, तो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को संवेदक पर कार्रवाई के लिये लिखा जायेगा. विदित हो कि धुरकी में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इस तरह की एक स्थानीय राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के पास भी योजना का निर्माण कराया गया है. लेकिन वह योजना भी बेकार साबित हो रहा है.
मेरा जो काम था, कर दिया : संवेदक
बीडीओ के निर्देश पर जब पंचायत सेवक विकास कुमार ने संवेदक से संपर्क किया, तो संवेदक ने कहा कि उसका जो काम था, उन्होंने कर दिया. यदि पानी नहीं निकल रहा है सबमर्सिबल खराब है, तो इसकी जवाबदेही उनकी नहीं है.
