18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

108 एंबुलेंस सेवाएं समय पर उपलब्ध करायी जाये: डीसी

108 एंबुलेंस सेवाएं समय पर उपलब्ध करायी जाये: डीसी

उपयुक्त ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कर दिये कई निर्देश प्रतिनिधि, गढ़वा समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. बैठक में 108 एंबुलेंस सेवा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान, आयुष्मान कार्ड निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एंबुलेंस सेवाएं समय पर उपलब्ध हों , ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में किसी मरीज को परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती कर सेवा प्रदायगी को प्रभावी बनाने की बात कही. इस पर सिविल सर्जन डॉ जेएफ कैनेडी ने तीन माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की सहमति दी. बैठक में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, कुष्ठ उन्मूलन, तंबाकू नियंत्रण और वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रमों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई. उपायुक्त ने एलसीडीसी (लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन) चलाने का निर्देश दिया, ताकि छिपे हुए कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें नियमित उपचार मिल सके. जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की जानकारी दी गई और चालान काटने की कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई. अंत में उपायुक्त दिनेश यादव ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो और आमजन को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों. प्रसूताओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायें बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रसूता माताओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायें तथा जांच और टीकाकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने परिवार नियोजन व सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड निर्माण कार्य की भी समीक्षा हुई. उपायुक्त ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को इसका अधिकतम लाभ दिलाने हेतु ठोस कदम उठाए जाये. बैठक में एनक्यूएएस (गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम )पर विशेष चर्चा की गयी. इसके अलावा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट शीघ्र निर्गत करने की आवश्यकता पर बल देते हुए उपायुक्त ने डॉक्टरों को सतर्कता के साथ त्वरित प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel