21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्तूबर माह का राशन नहीं मिला, ग्रामीणों में आक्रोश

चिनिया: चपकली गांव के भाठादामर की महिला समूह द्वारा जविप्र का अक्तूबर माह का राशन नहीं बांटने का आरोप लगाया गया है़ चपकली गांव के खड़हा पत्थर व नवा नगर टोला के लभुकों ने मुखिया के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए राशन कार्ड दिखाया़ ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें सितंबर माह में ही सिर्फ […]

चिनिया: चपकली गांव के भाठादामर की महिला समूह द्वारा जविप्र का अक्तूबर माह का राशन नहीं बांटने का आरोप लगाया गया है़ चपकली गांव के खड़हा पत्थर व नवा नगर टोला के लभुकों ने मुखिया के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए राशन कार्ड दिखाया़ ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें सितंबर माह में ही सिर्फ राशन दिया गया है़.


ग्रामीण अमना बीबी, असगर अंसारी, असतुरन बीबी, जैबुन बीबी, जहीदा बीबी, दस्तगीर अंसारी, मंजूर अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, सद्दीक अंसारी, सकिना बीबी, हबीबन बीबी, तैबुन बीबी, सकिला बीबी, असमुद्दीन अंसारी, जहूर अंसारी, बिवजनाब अंसारी, साहिद अंसारी, अली अंसारी, बुधदेव साव, मंगर भुइयां, मुंशी भुइयां ने राशन कार्ड दिखाते हुए कहा कि इसमें सितंबर माह का राशन ही दर्ज है़ जबकि अक्तूबर माह का राशन उन्हें नहीं दिया जा रहा है़ राशन मांगने पर डीलर बहाने बना रहा है़.

ग्रामीणों ने कहा कि डीलर ने राशन उठाया है़ 22 अक्तूबर को किरोसिन का वितरण किया गया है, लेकिन चावल-गेहूं के बारे में कहा गया कि वह नहीं आया है़ उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार इस तरह की कार्रवाई डीलर द्वारा की जा चुकी है़ उन्होंने इसकी जांच कराने एवं राशन उपलब्ध कराने की मांग की़ इस संबंध में बीडीओ सह एमओ विजय कुमार ने कहा कि राशन डीलर द्वारा उन्हें सूचना दी गयी है कि बायोमेट्रिक मशीन काम नहीं करने की वजह से राशन का वितरण नहीं किया गया है़ जल्द ही उसका वितरण कर

दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें