भवनाथपुर : विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को धनीमंडरा गांव में नीर निर्मल परियोजना के तहत एकल जलापूर्ति योजना द्वारा निर्मित जलमीनार का उदघाटन किया. विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण कर इसका उदघाटन किया. मौके पर विधायक श्री शाही ने कहा कि उनके विरोधी को उनका विकास नहीं दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के लिए शुद्ध पेयजल लाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है. पहले यहां पानी की समस्या थी, लेकिन आगे से यह समस्या नहीं रहेगी.
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा का पहला गांव धनीमंडरा है, जहां नीर निर्मल योजना के तहत काम पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि यह गांव उनके दिल में बसता है. उन्होंने लोगों को आगाह के लहजे में कहा कि यदि आप सावधान नहीं हुए, तो आपका घर भेदिया जवार लूट लेगा. कहा कि दशहरा बाद टाउनशिप से धनीमंडरा तक वे सड़क का शिलान्यास करेंगे.
सभा को भगत दयानंद यादव, विश्वनाथ बियार, विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी ने भी संबोधित किया. संचालन उमेश बिआर ने किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनिल सिंह, अरुण गुप्ता, मुन्ना दुबे,ललु ठाकुर, प्रमोद सिंह, मुखिया लालती देवी, जल सहिया विनिता देवी, विनोद दुबे, विनोद यादव, संवेदक पुरण तिवारी सहित कई उपस्थित लोग थे.
