Advertisement
डीलर ने बेच दी 100 क्विंटल अनाज
मामला खरौंधी प्रखंड के अरंगी गांव का लाभुकों में रोष गढ़वा : गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड के अरंगी गांव के 150 राशन लाभुक शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर डीलर के खिलाफ उनका राशन बाजार में बेचने का आरोप लगाते हुए डीसी को आवेदन दिया और डीलर पर कार्रवाई की मांग की. अरंगी गांव से पहुंचे […]
मामला खरौंधी प्रखंड के अरंगी गांव का
लाभुकों में रोष
गढ़वा : गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड के अरंगी गांव के 150 राशन लाभुक शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर डीलर के खिलाफ उनका राशन बाजार में बेचने का आरोप लगाते हुए डीसी को आवेदन दिया और डीलर पर कार्रवाई की मांग की. अरंगी गांव से पहुंचे लाभुकों ने डीलर राजेंद्र राम पर आरोप लगाया कि डीलर जून माह का 100 क्विंटल अनाज उठाकर बाजार में बेच दिया और उन्हें नहीं दिया. जबकि जुलाई माह में मात्र पांच किलो राशन दिया और जबरन कार्ड पर 35 किलो अंकित कर दिया.
लाभुकों ने इससे संबंधित दस्तावेज भी उपायुक्त को आवेदन के साथ दिया है. लाभुकों ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि डीलर राजेंद्र राम जून माह का पूरा राशन बाजार में बेच दिया और लाभुक अपना राशन लेने के लिए दौड़ते राह गये.वहीं मई से लेकर जुलाई तक का केरोसिन डीलर ने उठाव किया, लेकिन एक भी लाभुक को तेल नहीं मिला. लाभुकों ने उपायुक्त से मांग किया है कि मामले की जांच करायी जाये और दोषी डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर उनका राशन किसी अन्य डीलर से दिलवायी जाये. इधर समाहरणालय पहुंचे लाभुकों ने कहा कि डीलर राजेंद्र राम की मनमानी से वे ऊब गये हैं.
कभी भी समय पर और सरकार द्वारा निर्धारित राशन उन्हें नहीं मिलता है. मांग करनेवाले लाभुकों में
लीलावती देवी, सुकिया देवी, समुद्री देवी, राजमानिया देवी, चिंता देवी, सरिता देवी, चंद्रावती देवी, कांति देवी, निर्मला देवी, रामवती देवी, उर्मिला देवी गुल्ला देवी, राधिका देवी, मुनी देवी, रानी देवी, देवंती देवी, कलावती देवी, अमरावती देवी, महेंद्र प्रजाति अन्य का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement