इसके पूर्व डीसी एवं एसपी ने परेड का निरीक्षण किया़ समारोह में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद पुलिस के जवान के परिजनों को सम्मानित भी किया गया़ इस मौके पर जिलावासियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कि गढ़वा जिला विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है़ हमारे पूर्वजों ने जो उद्देश्य हमारे लिये निर्धारित किये हैं, उस दिशा में निरंतर कार्य हो रहे हैं और विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं.
उपायुक्त ने इस दौरान सिंचाई, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं से लेकर विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यों का आकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि विकास की किरण को आम जनता तक पहुंचाने के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने जल संरक्षण करने एवं जलस्तर ऊपर उठाने की दिशा में किये गये प्रयासों की भी समारोह में चर्चा की़ इसके अलावे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास, अांबेडकर आवास, शौचालय निर्माण जैसे केंद्र सरकार की कार्यक्रमों की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखा़ उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में धार्मिक एवं पर्यटन स्थल को विकास करने की दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी दिशा में इस वर्ष नगरउंटारी में बंशीधर महोत्सव का आयोजन किया गया़ इसके अलावा मां गढ़देवी मंदिर, रामलला कुटी जैसे धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिये पर्यटन विभाग से स्वीकृति दिलायी गयी है़ इसके माध्यम से गढ़वा जिले को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है़ उपायुक्त ने कहा कि पंचायती राज सशक्तीकरण की दिशा में भी कार्य करते हुए गांव के लोगों को पंचायती राज प्रशासन के माध्यम से विकास के अवसर प्रदान किये गये हैं. इसके अलावे उन्होंने मनरेगा, बच्चों के लिये छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से लोगों के लिये चलायी जा रही सेवा योजना की भी चर्चा की़ उन्होंने कहा कि जिले के 24 पंचायतों को जीरो ड्राप आउट घोषित किया गया है़ 23 ग्राम पंचायत को स्वच्छता अभियान के तहत ओडीएफ घोषित किया गया है़ विधि व्यवस्था के संबंध में श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि जिले में नक्सली गतिविधि लगभग नियंत्रित हो गयी है़ सरकार के आत्मसमर्पण नीति नक्सल उन्मूलन अभियान में काफी कारगर साबित हुई है़ उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के माध्यम से नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की़ उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास शांति व्यवस्था में ही संभव है़ समारोह में उपायुक्त ने गढ़वा जिले के सेना एवं पुलिस में शहीद हुए जवानों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की़ इस मौके पर अटौला के शहीद शौर्य चक्र विजेता आशीष कुमार तिवारी, गढ़वा प्रखंड के गरनाहा के शहीद आशीष कुमार सिंह सहित कई शहीद एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिवारों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालमुकुंद राय ने सभी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया़ इस मौके पर एसपी मो अर्शी, डीडीसी फैज अहमद अक मुमताज शहीद विभिन्न न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी,जिप अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, नप अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय सहित कई गणमान्य लोग व विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे़