Advertisement
एक लाख किसानों का करें बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर उपायुक्त ने बैठक की, कहा योजना के तहत ऋणी व गैर ऋणी किसान धान व मकई का बीमा करा लें 20 जुलाई से पहले लक्ष्य पूरा कर लेना है गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2017 को लेकर संबंधित अधिकारियों के […]
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर उपायुक्त ने बैठक की, कहा
योजना के तहत ऋणी व गैर ऋणी किसान धान व मकई का बीमा करा लें
20 जुलाई से पहले लक्ष्य पूरा कर लेना है
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2017 को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में कहा गया कि इस योजना के तहत ऋणी व गैर ऋणी किसान धान व मकई का बीमा करा लें. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि खरीफ फसल के लिए इस साल कम से कम एक लाख किसानों को बीमित करना है़
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को अपनी जिम्मेवारियों का सही तरीके से निर्वह्न करना होगा़ उपायुक्त ने कहा कि इफ्को टोकियो जेनरल इंश्योरेंस को गढ़वा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा करने की जिम्मेवारी दी गयी है़ उपायुक्त ने 20 जुलाई से पूर्व सभी किसानों का बीमा आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिये़ उपायुक्त ने कहा कि इस अवधि तक बीमा होने से बुआई नहीं होने की स्थिति में भी किसानों को फसल बीमा की राशि का भुगतान का लाभ मिल सकेगा़ इस अवसर पर अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली, डीआरडीए निदेशक विरेंद्र कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी टी केरकेट्टा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कपूर सहित कंपनी के प्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे़
दो प्रतिशत ही प्रीमियम देना है : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए जिला कृषि पदाधिकारी रविश चंद्रा ने कहा कि किसानों को मात्र दो प्रतिशत प्रीमियम राशि ही देय होगी़ प्रति एकड़ बीमित राशि 19468.23 रुपये अगहनी धान के लिये अधिसूचित करने की जानकारी दी गयी़ जबकि मक्के के लिये 14091.46 रुपये प्रति एकड़ अधिसूचित की गयी है़
बैठक में कृषि पदाधिकारियों ने कहा कि इसके एवज में किसानों को प्रीमियम राशि के रूप में धान के लिये प्रति एकड़ 389.36 तथा मकई के लिए 281.83 रुपये ही देना है़ उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि किसान चाहे वह भूस्वामी हों, चाहे पट्टेधारी या बटाइदार, वे प्रीमियम राशि भरकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
फसल बीमा कराने के लिए कृषक कृषि सहकारी समिति (लैंम्स व पैक्स), जिला केंद्रीय सहकारी केंद्र, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, व्यवसायिक बैंक या इफ्को टोकियो के निकटतम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement