Advertisement
छोटे-छोटे मुद्दे थाना दिवस में सुलझायें
रमना : प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को प्रथम थाना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा शुरू कराये गये थाना दिवस की जमकर प्रशंसा की. साथ ही सभी प्रतिनिधियों ने छोटे-छोटे मुद्दे को थाना दिवस के मौके […]
रमना : प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को प्रथम थाना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन मुद्दे पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा शुरू कराये गये थाना दिवस की जमकर प्रशंसा की. साथ ही सभी प्रतिनिधियों ने छोटे-छोटे मुद्दे को थाना दिवस के मौके पर सुलझाने का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर मुखिया पति रामचंद्र राम ने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. भाजपा नेता अजय कुमार सिंह ने बस स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की़ वहीं बहियार खुर्द निवासी दिव्यांग सुरेंद्र विश्वकर्मा के एक एकड़ 15 डिसमिल जमीन ये उन्हीं के चचेरे भाई उपेंद्र विश्वकर्मा व राजन विश्वकर्मा द्वारा बेदखल करने का मामला आया. इन सभी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की गयी़
इस मौके पर बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी दयानद कारजी, थाना प्रभारी अजित कुमार भारती, जिप सदस्य अरविंद कुमार तूफानी, प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह, उप प्रमुख रवींद्र कुमार चौधरी, बीडीसी संध्या कुमारी, अजय कुमार सिंह, अखलेश पसवान, कुलदीप पासवान, गुलाम अली अंसारी, रामचंद्र राम, गोपाल राम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement