झारखंड में H3N2 वायरस ने दस्तक दे दी है. पहला मामला जमशेदपुर में मिला है इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने की है. रिपोर्ट आने के बाद मरीज को टीएमएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. H3N2 वायरस की पुष्टि सिविल सर्जन जुझार मांझी ने की है. इस केस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड में है. सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है.
साकची की रहने वाली है महिला
सिविल सर्जन जुझार मांझी ने बताया कि संभावित लक्षण वाले अब तक 22 मरीजों का सैंपल जांच के लिए माइक्रो वायरोलॉजी डिपार्टमेंट को भेजा गया था, जिसमें एक महिला मरीज में उक्त वायरस की पुष्टि हुई है. महिला की उम्र 68 वर्ष है. महिला साकची की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि उक्त मरीज को टीएमएच में अलग बने आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं अन्य मरीजों को संभावित एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल महिला की ट्रैवलिंग हिस्ट्री जानने का प्रयास कर रही है.
शहर के बड़े अस्पतालों में सैंपल लेने की है व्यवस्था
सिविल सर्जन ने बताया कि वायरस को लेकर पहले ही राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी किया जा चुका है. इसी के आधार पर विभाग अलर्ट मोड में रहकर काम कर रहा है. जिले के सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों को संभावित लक्षण वाले मरीजों का सैंपल लेने का निर्देश दिया गया है. सर्दी, जुकाम, गले में खराश, बुखार आदि के लक्षण पर मरीज की जांच की जा रही है. शहर के बड़े अस्पतालों में सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है.
देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस का संक्रमण
देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. खास कर दक्षिण भारतीय राज्यों में इसके कई मरीज मिले हैं. पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो लोगों के मौत की पुष्टि की थी और लोगों से भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी थी. साथ ही मास्क के प्रयोग की भी सलाह दी गयी है.