20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : रक्तदान के लिए युवा वर्ग आगे आयें : मंगल

पटमदा के बेलटांड़ में दुर्गा पूजा समिति के शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह

पटमदा.

डोरेन सिंह मुंडा स्मृति भवन में रविवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में 63 लोगों ने रक्तदान किया. जमशेदपुर के डीएफओ आरपी सिंह ने मां दुर्गा की पूजा कर शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने शिबू सोरेन व समिति के संस्थापक सदस्य दशरथ मंडल, आदित्य हालदार, मथुर माझी व धनंजय उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. साथ ही पौधरोपण करने व उस पर ध्यान देने की अपील की.मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, थाना प्रभारी करमपाल भगत, समाजसेवी पवन अग्रवाल, चंद्रदेव सिंह राकेश, मयंक अग्रवाल, सुनील वरण महतो, शरत सिंह सरदार, गिरिजा प्रसाद मिश्रा, कल्पना सिंह मुंडा, उपमुखिया गोपाल गोराई, सांसद प्रतिनिधि शिवचरण सिंह सरदार व पटमदा इंटर कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, जमशेदपुर ब्लड सेंटर, टैलेंट सर्च एकेडमी जमशेदपुर, श्रमजीवी उन्नयन गोबरघुसी व अमृत ग्राम विकास ट्रस्ट जमशेदपुर ने योगदान किया. मौके पर ईशान चंद्र गोप, महासचिव विजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, मिहिर कुमार प्रमाणिक, शिशुपाल सिंह सरदार, संतोष कुमार सिंह, देवनाथ दास, राजू मंडल, प्रदीप पैड़ा, कल्याण कुमार गोराई, भगीरथ सिंह, रंजन दास, सोमनाथ मल्लिक, छुटुलाल महतो, जयदेव माझी, शत्रुघ्न सिंह व किशोर सिंह ने भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel