16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बहन की ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर देर रात हुआ हादसा, वाहन से टक्कर की आशंका

पटमदा.

बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर पगदा गांव के समीप शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. युवक का शव शनिवार सुबह पगदा गांव के ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाला में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मृतक की पहचान बालीगुमा गांव निवासी देबु महतो के पुत्र संजय कुमार महतो (30 वर्ष) के रूप में हुई है. संजय महतो शुक्रवार सुबह अपनी बाइक (जेएच 05बीबी-2198) से अपनी बहन की ससुराल हांसपुर (पश्चिम बंगाल) गया था. वहां से रात में घर लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई.

पटमदा के धाधकीडीह गांव का रहने वाला था संजय

संजय मूल रूप से पटमदा प्रखंड के धाधकीडीह गांव का रहने वाला था, लेकिन पिछले कई वर्षों से बालीगुमा (एमजीएम थाना क्षेत्र) में रह रहा था. शुक्रवार की रात घर लौटते समय वह पटमदा बाजार में कोचिंग सेंटर संचालित करने वाले अपने चचेरे भाई युधिष्ठिर महतो से मिला था. बातचीत के बाद उसने अपनी मां को फोन कर रात करीब 9 बजे तक घर पहुंचने की जानकारी भी दी थी. लेकिन शनिवार सुबह करीब 9 बजे परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस

बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाला में संजय महतो का शव देखा और इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही हलुदबनी ओपी के पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

थानेदार बोले-हेलमेट पहनने के बाद भी सिर में गंभीर चोट के निशान

थाना प्रभारी के अनुसार, संजय हेलमेट पहने हुए था, इसके बावजूद उसके सिर में गंभीर चोट पायी गयी. प्रथम दृष्टया आशंका है कि उसकी बाइक किसी भारी वाहन से टकरायी हो या अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे के खंभे से जा टकरायी हो. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel