चाकुलिया.
प्रखंड स्थित बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के भालुकनाला गांव में एक सप्ताह से डायरिया पैला है. शनिवार को डायरिया पीड़ित 80 वर्षीया पूनमी मुंडा की मौत हो गयी. वहीं, 65 वर्षीय सोमेन सिंह व 28 वर्षीया सुमित्रा मुंडा का चाकुलिया सीएचसी में इलाज चल रहा है. गांव में रोज दो-तीन लोग डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं. कुछ का इलाज ग्रामीण चिकित्सक कर रहे हैं. कुछ गंभीर स्थिति में चाकुलिया सीएचसी पहुंच रहे हैं. एक सप्ताह पहले गांव में 14 लोग डायरिया से आक्रांत हुए थे.हर घर से एक-दो सदस्य चपेट में
ग्रामीणों ने बताया कि गांव का एक भी घर डायरिया से बचा नहीं है. हर घर में एक-दो या उससे अधिक लोग डायरिया पीड़ित हुए हैं. शनिवार को डायरिया से महिला की मौत हो गयी. इसके बाद से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि चाकुलिया सीएचसी में भी सही इलाज नहीं हो पा रहा है. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर प्राथमिक इलाज किया. कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. दोबारा डायरिया का संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोई विशेष योजना नहीं चलायी. न कोई विशेष टीम का दौरा गांव में हुआ.पीएचइडी व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हुई मौत : धरित्री
डायरिया से महिला की मौत की घटना पर जिप सदस्य धरित्री महतो ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से भालुकनाला गांव में डायरिया नियंत्रित नहीं हो पा रहा है. गांव के लोग सोलर जलमीनार खराब रहने के कारण कुएं का पानी पी रहे हैं. यहीं से डायरिया का संक्रमण फैल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

