31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : साइकिल रेस के विजेता माटा चाकी को मिला 20,500 नकद पुरस्कार

खूंटपानी में मागे पर्व पर पुरुनिया में खेलकूद प्रतियोगिता, विजेता पुरस्कृत, मेला, त्योहार, खेलकूद आपसी भाईचारा सद्भावना को बनाए रखता है : गागराई

खरसावां. खूंटपानी प्रखंड के पुरुनिया में मागे पर्व पर शनिवार को आदिवासी ब्वॉयज क्लब की ओर से एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. समापन समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विधायक ने कहा कि खेलकूद से बच्चे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं.

साइकिल रेस में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. विधायक दशरथ गागराई ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विजेता लोटापाहाड़ के माटा चाकी को 20,500 रुपये व उप विजेता हाथिया के शंकर बोदरा को 15 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. जवानों के 1600 मीटर दौड़ के विजेता सन्नी इचागुटू को पांच हजार व उप विजेता हिलका सिंह को तीन हजार, 800 मीटर दौर के विजेता अर्जुन बानरा को तीन हजार व उप विजेता कुलदीप बोदरा को दो हजार रुपये नगद पुरस्कार दिये गये.

हंडी फोड़ में पार्वती, मुर्गा लड़ाई में गोपी विजेता

लड़कियों की बैलून फोड़ प्रतियोगिता में रानी गोप व पार्वती गागराई, हंडी फोड़ में पार्वती गागराई, म्यूजिकल चेयर में संगीता गोप व रानी गोप, 200 मीटर दौड़ में जेमा बोदरा व संतोषी नायक, बच्चों की मेंढक रेस में कुंडिया गागराई व समीर बोदरा, मुर्गा लड़ाई में गोपी बांकिरा व सिदिऊ हाइबुरु को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिया गया.

मौके पर मानकी चंद्रशेखर होनहागा, राउतु होनहागा, सिंगराय होनहागा, फंटुस होनहागा, कोकिल केशरी, राजकुमार पान, बलराम केशरी, चीन होनहागा व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें