गालूडीह. गालूडीह की टीचर्स कॉलोनी निवासी विधवा जग देवी (65) शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपनी बहू के डर से घर में ताला लगाकर अपनी बेटी अरुणा महतो के साथ बहरागोड़ा चली गयी.
जग देवी ने बताया कि मैं और मेरी बहू दीपाली महतो गालूडीह टीचर्स कॉलोनी में एक साथ रह रहे थे. मेरी बहू दीपाली महतो हमेशा मेरे साथ मारपीट करती है. 6 अक्तूबर को दीपाली महतो ने मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मैं गालूडीह के डॉ एएस महतो चैरिटेबल मेडिकल सेंटर में भर्ती थी. इससे पहले भी मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था. मारपीट की शिकायत गालूडीह थाना में की गयी है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि मेरी बहू मुझे जान से मारने की धमकी दे रही है. इसीलिए मैं अपनी बेटी के साथ बहरागोड़ा जाने का फैसला किया. मालूम हो कि दीपाली महतो के पति वरुण महतो ने दूसरी शादी कर ली. वरुण महतो अब दूसरी पत्नी के साथ ईचागढ़ में रहता है. थ
ाना प्रभारी अंकु कुमार ने बताया कि मारपीट मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. महिला से जल्द पूछताछ की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

